उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने चार उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के लिए 16 नामों की सिफारिश की

By भाषा | Updated: September 30, 2021 12:58 IST2021-09-30T12:58:40+5:302021-09-30T12:58:40+5:30

Supreme Court Collegium recommends 16 names for judges in four High Courts | उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने चार उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के लिए 16 नामों की सिफारिश की

उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने चार उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के लिए 16 नामों की सिफारिश की

नयी दिल्ली, 30 सितंबर भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमण की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने बंबई, गुजरात, ओडिशा और पंजाब तथा हरियाणा के उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के तौर पर पदोन्नति के लिए 16 नामों की सिफारिश की है।

बुधवार को हुई बैठक में कॉलेजियम ने इन चार उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के तौर पर पदोन्नति के लिए 16 नामों के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसमें छह न्यायिक अधिकारी और 10 अधिवक्ता हैं।

उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर बृहस्पतिवार को अपलोड किए गए बयानों के अनुसार, कॉलेजियम ने चार न्यायिक अधिकारियों ए एल पंसारे, एस सी मोरे, यू एस जोशी फाल्के और बी पी देशपांडे की बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के तौर पर पदोन्नति के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

इसी तरह कॉलेजियम ने वकील आदित्य कुमार महापात्रा और मृगंक शेखर साहू तथा न्यायिक अधिकारी राधा कृष्ण पटनायक और शशिकांत मिश्रा को ओडिशा उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश की है।

कॉलेजियम ने गुजरात उच्च न्यायालय के लिए सात वकीलों एम. मनीष भट, समीर जे दवे, हेमंत एम प्रच्छाक, संदीप एन भट, अनिरुद्ध प्रद्युम्न मायी, नीरल रश्मिकांत मेहता और निशा महेंद्रभाई ठाकुर को न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत किए जाने की सिफारिश की है।

एक बयान में कहा गया है, ‘‘उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने 29 सितंबर 2021 को हुई अपनी बैठक में वकील संदीप मुद्गिल को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।’’

सीजेआई के अलावा तीन सदस्यीय कॉलेजियम में न्यायमूर्ति यू यू ललित और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर शामिल हैं। कॉलेजियम उच्च न्यायालयों में नियुक्तियों की सिफारिश करता है। कॉलेजियम देश में उच्चतर न्यायपालिका में बड़ी संख्या में रिक्तियों को भरने के लिए नामों की सिफारिश करता रहा है।

इस साल अप्रैल में सीजेआई का पदभार संभालने के बाद न्यायमूर्ति रमण ने विभिन्न उच्च न्यायालयों में नियुक्ति के लिए करीब 100 नामों की सिफारिश की है। इसके अलावा उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों के नौ पदों के लिए नामों की सिफारिश की।

कॉलेजियम ने 17 अगस्त को लिए ऐतिहासिक फैसले में उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों के तौर पर पदोन्नति के लिए नौ न्यायाधीशों के नाम की सिफारिश की थी जिसमें तीन महिलाएं शामिल थी। केंद्र द्वारा मंजूरी मिलने के बाद 31 अगस्त को नए न्यायाधीशों ने शपथ ली।

देश में 25 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 1,080 है लेकिन एक मई 2021 तक केवल 420 न्यायाधीश ही सेवारत थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Supreme Court Collegium recommends 16 names for judges in four High Courts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे