उच्चतम न्यायालय ने हाइब्रिड सुनवाई पर मानक संचालन प्रक्रिया के खिलाफ याचिका पर कार्यवाही बंद की

By भाषा | Updated: March 23, 2021 22:09 IST2021-03-23T22:09:18+5:302021-03-23T22:09:18+5:30

Supreme Court closes proceedings on petition against standard operating procedure on hybrid hearing | उच्चतम न्यायालय ने हाइब्रिड सुनवाई पर मानक संचालन प्रक्रिया के खिलाफ याचिका पर कार्यवाही बंद की

उच्चतम न्यायालय ने हाइब्रिड सुनवाई पर मानक संचालन प्रक्रिया के खिलाफ याचिका पर कार्यवाही बंद की

नयी दिल्ली, 23 मार्च शीर्ष न्यायालय ने अदालत में ‘हाइब्रिड सुनवाई’ के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को चुनौती देने वाली सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) की याचिका पर कार्यवाही मंगलवार को बंद कर दी।

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि न्यायिक पक्ष की ओर से इस विषय में कुछ ही चीजें की जा सकती हैं।

वहीं, शाम में एसोसिएशन के सदस्यों ने एक बैठक की और प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे को एक पत्र लिख कर उनसे एसओपी के खिलाफ वकीलों की शिकायतें सुनने का अनुरोध करने का आम सहमति से फैसला किया।

न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी की पीठ ने कहा कि यह विषय न्यायालय के प्रशासनिक कामकाज से जुड़ा हुआ है।

पीठ ने कहा कि सात न्यायाधीशों की कमेटी का यह अंतिम विचार है कि इस मुद्दे पर पुनर्विचार करने की कोई वजह नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Supreme Court closes proceedings on petition against standard operating procedure on hybrid hearing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे