रेमडेसिविर, वेंटिलेंटर के केन्द्र का ऑर्डर पूरी करने की कोशिश में जुटे हैं आपूर्तिकर्ता : आरटीआई का जवाब

By भाषा | Updated: May 14, 2021 20:38 IST2021-05-14T20:38:43+5:302021-05-14T20:38:43+5:30

Suppliers are busy trying to fulfill the order of center of ventilator, supplier: RTI reply | रेमडेसिविर, वेंटिलेंटर के केन्द्र का ऑर्डर पूरी करने की कोशिश में जुटे हैं आपूर्तिकर्ता : आरटीआई का जवाब

रेमडेसिविर, वेंटिलेंटर के केन्द्र का ऑर्डर पूरी करने की कोशिश में जुटे हैं आपूर्तिकर्ता : आरटीआई का जवाब

कोटा (राजस्थान), 14 मई देश में कोविड-19 के गंभीर संकट की पृष्ठभूमि में केन्द्र सरकार ने 46,386 वेंटिलेटर और रेमडेसिवीर इंजेक्शन की 53.70 लाख शीशियां खरीदने का आदेश दिया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि कुल ऑर्डर में से बुधवार तक विभिन्न उत्पादकों ने इंजेक्शन की 38.05 लाख से ज्यादा शीशियों और 43,979 वेंटिलेटर की आपूर्ति विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को की है।

सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जवाब में मंत्रालय ने कहा है कि विभिन्न कोविड केन्द्रों को दिए गए 43,979 वेंटिलेटर में से 38,958 वेंटिलेटर से काम करना शुरू कर दिया गया है ।

जवाब के अनुसार, रेमडेसिविर इंजेक्शन की जितनी शीशियां खरीदी गयी हैं और जितने का ऑर्डर दिया गया है, उनमें से महाराष्ट्र को 11.57 लाख इंजेक्शन आवंटित किए गए हैं और उसने अभी तक 7.99 लाख इंजेक्शन प्राप्त किया है ।

महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश ने 3.63 लाख से ज्यादा इंजेक्शन खरीदे हैं, जबकि उसे 4.95 लाख इंजेक्शन आवंटित किया गया था। वहीं गुजरात को 4.19 लाख इंजेक्शन आवंटित था जिसमें से उसने 3.54 लाख की आपूर्ति प्राप्त कर ली है।

केन्द्रीय मंत्रालय ने आरटीआई कार्यकर्ता सुजीत स्वामी के सवालों के जवाब में उक्त जानकारी दी।

आरटीआई से प्राप्त जवाब के अनुसार, कर्नाटक के लिए 5.75 लाख इंजेक्शन का ऑर्डर दिया गया था जिसमें से उसने 3.26 लाख शीशियां प्राप्त की हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी के लिए 2.20 लाख इंजेक्शन आवंटित था । उसने अभी तक 1.81 लाख शीशियां प्राप्त की हैं।

अन्य राज्यों की बात करें तो मध्य प्रदेश को इंजेक्शन की 2.14 लाख शीशियां प्राप्त हुई हैं, जबकि उसे 2.60 लाख आवंटित थीं। ऐसे ही राजस्थान को 2.48 लाख शीशियां आवंटित थी जिसमें से उसे 1.57 लाख मिली हैं, बिहार को 1.5 लाख आवंटित थीं और 92,000 मिली हैं, पश्चिम बंगाल को 1.60 लाख आवंटत थीं और एक लाख मिली हैं और पंजाब को इंजेक्शन की 85,000 शीशियां आवंटित थी जिनमें से उसे 60,000 मिली हैं।

अन्य राज्यों की बात करें तो तेलंगाना एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने उसे आवंटित इंजेक्शन की 1.45 लाख शीशियों के स्थान पर 1.98 लाख शीशियां प्राप्त की हैं।

आरटीआई से प्राप्त जवाब के अनुसार, दो केन्द्र शासित प्रदेशों अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लक्ष्यद्वीप को इंजेक्शन की 2-2 हजार शीशियां आवंटित की गयी हैं, लेकिन दोनों को इनमें से कुछ नही मिला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suppliers are busy trying to fulfill the order of center of ventilator, supplier: RTI reply

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे