शरद पवार ने PM मोदी से चिट्ठी लिखकर कहा, आर्थिक दिक्कतों के चलते गन्ना किसान कर रहे आत्महत्या

By भाषा | Updated: January 6, 2019 18:38 IST2019-01-06T18:38:44+5:302019-01-06T18:38:44+5:30

पवार ने छोटे गन्ना किसानों के बीच भारी असंतोष का जिक्र करते हुए किसानों को राहत पहुंचाने के लिये कुछ सुझाव भी दिये हैं। पवार ने कहा है, ‘‘मैं देशभर में लाखों गन्ना किसानों की बदहाली के कारण एक बार फिर से आपको चिट्ठी लिखने पर बाध्य हुआ हूं।’’ 

sugar cane farmer suicides due to economic difficulties says sharad pawar | शरद पवार ने PM मोदी से चिट्ठी लिखकर कहा, आर्थिक दिक्कतों के चलते गन्ना किसान कर रहे आत्महत्या

शरद पवार ने PM मोदी से चिट्ठी लिखकर कहा, आर्थिक दिक्कतों के चलते गन्ना किसान कर रहे आत्महत्या

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मुखिया शरद पवार ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर कहा है कि आर्थिक बदहाली के कारण देश में गन्ना किसान आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि किसानों के व्यापक विद्रोह को टालने के लिये तत्काल कदम उठाना आवश्यक है।

पवार ने छोटे गन्ना किसानों के बीच भारी असंतोष का जिक्र करते हुए किसानों को राहत पहुंचाने के लिये कुछ सुझाव भी दिये हैं। पवार ने कहा है, ‘‘मैं देशभर में लाखों गन्ना किसानों की बदहाली के कारण एक बार फिर से आपको चिट्ठी लिखने पर बाध्य हुआ हूं।’’ 

उन्होंने रिकॉर्ड चीनी उत्पादन तथा कम कीमत के मद्देनजर कहा है, ‘‘चीनी मिलें समय पर तथा पूरा भुगतान नहीं कर पा रही हैं। इससे देशभर में छोटे गन्ना किसानों में व्यापक असंतोष पनप रहा है। इस आर्थिक बदहाली के कारण किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं।’’ 

पवार ने कहा, ‘‘इस स्थिति को दूर करने के लिये तत्काल कदम उठाये जाने की जरूरत है ताकि गन्ना किसानों का विद्रोह टाला जा सके।’’ पवार ने चीनी का न्यूनतम समर्थन मूल्य अभी के 29 रुपये से बढ़ाकर 34 रुपये प्रति किलोग्राम करने का सुझाव दिया है।

उन्होंने अनिवार्य चीनी निर्यात का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी मिलें सरकार की सब्सिडी के बाद भी निर्यात नहीं कर पा रही हैं। उत्पादन से जुड़ी सब्सिडी के बारे में उन्होंने कहा कि मिलों को यह पैसा समय पर नहीं मिल पा रहा है।

Web Title: sugar cane farmer suicides due to economic difficulties says sharad pawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे