सुधा मूर्ति की नयी किताब बच्चों को धरती की सुंदरता से रुबरु कराएगी

By भाषा | Updated: August 9, 2021 16:08 IST2021-08-09T16:08:36+5:302021-08-09T16:08:36+5:30

Sudha Murthy's new book will introduce children to the beauty of the earth | सुधा मूर्ति की नयी किताब बच्चों को धरती की सुंदरता से रुबरु कराएगी

सुधा मूर्ति की नयी किताब बच्चों को धरती की सुंदरता से रुबरु कराएगी

नयी दिल्ली, नौ अगस्त बाल साहित्य की चर्चित लेखिका सुधा मूर्ति ने अपनी किताब में बच्चों को धरती की खूबसूरती से अवगत कराने का प्रयास किया है।

‘हॉउ द अर्थ गॉट इट्स ब्यूटी’ शीर्षक वाली उनकी नयी किताब को पेंग्विन ने प्रकाशित किया है और उसके लिए चित्रांकन प्रियंका पचपांडे ने किया है।

मूर्ति ने कहा, ‘‘जब मैं यात्रा करती हूं, तो अकसर अलग-अलग भौगिलिक दृश्यों को देखती हूं जैसे बर्फ से ढके पहाड़, फूलों के मैदान, संगीतमय ध्वनि के साथ बहती नदियां, विभिन्न आकार और रंग के जानवर और जलाशयों में तरह तरह के जीव। मैं अक्सर यह सोच कर उत्सुक होती कि आखिर इन्हें किस कलाकार ने बनाया है। वह कौन जादूगर चित्रकार है जिसने अतुलनीय धरती को बनाया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा इन्हें देख विस्मित होती हूं और जो कहानियां मेरे सामने आईं मैं उन्हें बाल पाठकों के साथ साझा करना चाहती हूं।’’ यह किताब पांच से आठ साल की उम्र के बच्चों को ध्यान में रखकर लिखी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sudha Murthy's new book will introduce children to the beauty of the earth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे