तमिलनाडु में महिला की संदिग्ध हत्या के आरोप में उप-निरीक्षक को हिरासत में लिया गया

By भाषा | Updated: June 25, 2021 21:15 IST2021-06-25T21:15:05+5:302021-06-25T21:15:05+5:30

Sub-inspector detained for suspected murder of woman in Tamil Nadu | तमिलनाडु में महिला की संदिग्ध हत्या के आरोप में उप-निरीक्षक को हिरासत में लिया गया

तमिलनाडु में महिला की संदिग्ध हत्या के आरोप में उप-निरीक्षक को हिरासत में लिया गया

उधगमंडलम, 25 जून कंधाल में 53 वर्षीय महिला की एक मौत के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस की क्यू शाखा से संबद्ध एक उप-निरीक्षक (एसआई) को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने बताया कि 55 वर्षीय एसआई ने आज उस महिला के रिश्तेदारों को फोन किया, जिसके साथ उसके अवैध संबंध थे और उन्हें बताया कि उसकी कोविड-19 से मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि वह शव का अंतिम संस्कार करने के लिए उसे एक कार में उसके रिश्तेदारों के घर ले गया।

शरीर पर खून के धब्बे देखकर परिजन को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और एसआई को पूछताछ के लिए ले गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sub-inspector detained for suspected murder of woman in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे