शीर्ष पर्वत चोटियों को फतह करने वाले विद्यार्थियों को मिलेंगे पांच लाख रुपये : खट्टर

By भाषा | Updated: September 30, 2021 19:15 IST2021-09-30T19:15:33+5:302021-09-30T19:15:33+5:30

Students who conquer top mountain peaks will get Rs 5 lakh: Khattar | शीर्ष पर्वत चोटियों को फतह करने वाले विद्यार्थियों को मिलेंगे पांच लाख रुपये : खट्टर

शीर्ष पर्वत चोटियों को फतह करने वाले विद्यार्थियों को मिलेंगे पांच लाख रुपये : खट्टर

चंडीगढ़, 30 सितंबर हरियाणा के स्कूलों में पढ़ाई करने वाले उन विद्यार्थियों को राज्य सरकार पांच लाख रुपये का नकद इनाम देगी जो दुनिया की 10 सबसे ऊंची पर्वत चोटियों में से किसी एक की चढ़ाई करेंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को की।

उन्होंने बताया कि पर्वतारोहण के लिए यह विशेष योजना राज्य के स्कूली विद्यार्थियों के लिए बनाई गई है।

खट्टर ने कहा, ‘‘इसके तहत, जो भी छात्र दुनिया की 10 शीर्ष पर्वत चोटियों में से किसी एक की चढ़ाई करेगा, उसे पांच लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।’’

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने यहां स्कूली विद्यार्थियों की पर्वतारोहण टीम को रवाना किया।

उन्होंने बताया कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत राज्य के विभिन्न स्कूलों के 75 विद्यार्थियों और शिक्षकों का दल स्कूली शिक्षा विभाग और चंडीगढ़ स्थित नेशनल एडवेंचर क्लब के समन्वय से माउंट युनाम की चढ़ाई का अभियान शुरू करेगा। माउंट युनाम की ऊंचाई करीब छह हजार मीटर है और यह हिमाचल प्रदेश के लाहौल इलाके में स्थित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा खेलों के केंद्र के रूप में जाना जाता है। हाल में तोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में राज्य के सबसे अधिक खिलाड़ी पदक लेकर आए।

उन्होंने कहा कि अन्य खेलों की तर्ज पर पर्वतारोहण के लिए योजनाएं शुरू की जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Students who conquer top mountain peaks will get Rs 5 lakh: Khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे