महाराष्ट्र में बोर्ड की परीक्षा से पहले विद्यार्थियों का टीकाकरण कराया जाए : लातूर का समूह
By भाषा | Updated: March 19, 2021 20:03 IST2021-03-19T20:03:50+5:302021-03-19T20:03:50+5:30

महाराष्ट्र में बोर्ड की परीक्षा से पहले विद्यार्थियों का टीकाकरण कराया जाए : लातूर का समूह
लातूर, 19 मार्च महाराष्ट्र में अगले महीने से माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा होने वाली है। इससे पहले यहां के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात कर विद्यार्थियों का कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण करने की मांग की।
महाराष्ट्र में 12वीं और 10वीं की परीक्षा क्रमश: 23 अप्रैल और 29 अप्रैल से शुरू हो रही है और ये परीक्षाएं मई के आखिरी हफ्ते तक चलेंगी।
विद्यार्थियों और अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों का टीकाकरण कराया जाना चाहिए ताकि वे ‘ तनाव मुक्त होकर परीक्षा दे सकें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।