दिल्ली में जबरदस्त ठिठुरन, 2.8 डिग्री तक लुढ़का पारा, सीजन की सबसे सर्द सुबह के बाद मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 5, 2023 10:55 AM2023-01-05T10:55:57+5:302023-01-05T11:11:41+5:30

दिल्ली में आज सबसे जबरदस्त शीत लहर को देखते हुए मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता घटकर 50 मीटर तक रह गई। दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में गुरुवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को वहां पारा 4.4 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Strongest cold wave recorded Delhi today mercury dropped to 3 degrees Celsius Orange Alert issued for today tomorrow | दिल्ली में जबरदस्त ठिठुरन, 2.8 डिग्री तक लुढ़का पारा, सीजन की सबसे सर्द सुबह के बाद मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsदिल्ली में आज मौसम की सबसे सर्द सुबह दर्ज की गई है।यहां पर आज पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का गया है। ऐसे में बुधवार को यहां पारा 4.4 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में जबरदस्त शीत लहर के चलते गुरुवार को मौसम की सबसे सर्द सुबह दर्ज की गई, जब पारा तीन डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया है। 

दिल्ली में लगातार नीचे गिर रहा है पारा

विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता घटकर 50 मीटर तक रह गई। दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में गुरुवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को वहां पारा 4.4 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। 

मौसम विभाग ने आज और कल जारी किया है ‘ऑरेंज अलर्ट’

लोधी रोड, आयानगर और रिज के मौसम केंद्रों पर न्यूनतम तापमान क्रमशः 2.8 डिग्री सेल्सियस, 2.2 डिग्री सेल्सियस और 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के लिए गुरुवार और शुक्रवार के वास्ते ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया था। 

आपको बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), मौसम संबंधी चेतावनी के लिए चार रंग के अलर्ट का इस्तेमाल करता है, जिनमें हरा (कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), पीला (ध्यान दें और नवीनतम जानकारी रखें), नारंगी (तैयार रहें) और लाल (कार्रवाई करें) शामिल हैं। 

Web Title: Strongest cold wave recorded Delhi today mercury dropped to 3 degrees Celsius Orange Alert issued for today tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे