पश्चिम बंगाल में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त पुलिसकर्मी

By भाषा | Updated: October 28, 2021 20:10 IST2021-10-28T20:10:39+5:302021-10-28T20:10:39+5:30

Strict policemen on violators of Kovid-19 rules in West Bengal | पश्चिम बंगाल में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त पुलिसकर्मी

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त पुलिसकर्मी

कोलकाता, 28 अक्टूबर पश्चिम बंगाल के कोलकाता, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और हुगली में पुलिस लोगों की आवाजाही पर करीबी नजर रख रही है, जहां दुर्गा पूजा के बाद कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि देखी गई है। पुलिस ने स्वास्थ्य नियमों के उल्लंघन के लिये राज्य के विभिन्न हिस्सों से कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दक्षिण 24 परगना में कम से कम 72 नरेंद्रपुर में 30 और सोनारपुर में 42 लोगों को मास्क नहीं पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

राज्य सरकार ने महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सोनारपुर और नरेंद्रपुर में 24 निषिद्ध क्षेत्र निर्धारित किये हैं और तीन दिनों के लिए बाजार तथा गैर-जरूरी दुकानों को बंद कर दिया है।

अधिकारी ने कहा कि हुगली जिले के चंदननगर में 16 वार्ड को सूक्ष्म निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है और सड़कों पर बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों से सार्वजनिक रूप से ऊठक-बैठक कराई गई है।

उत्तर 24 परगना के बारासात में, कुछ स्थानीय लोगों को कोविड मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए हिरासत में लिया गया था।

अधिकारी ने कहा कि शहर में पुलिस ने मास्क बांटे और लोगों को प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी।

बंगाल में वर्तमान में 129 निषिद्ध क्षेत्र हैं जिनमें से 43 दक्षिण 24 परगना जिले में हैं। पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद से कोविड -19 मामलों में वृद्धि हो रही है।

राज्य में बुधवार को 976 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 15,89,042 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Strict policemen on violators of Kovid-19 rules in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे