तमिलनाडु में कृषि बिजली कनेक्शन के वास्ते बिजली मीटर लगाने का काम रोका जाये: अन्नाद्रमुक

By भाषा | Updated: December 28, 2021 15:45 IST2021-12-28T15:45:24+5:302021-12-28T15:45:24+5:30

Stop installation of electricity meters for agriculture electricity connections in Tamil Nadu: AIADMK | तमिलनाडु में कृषि बिजली कनेक्शन के वास्ते बिजली मीटर लगाने का काम रोका जाये: अन्नाद्रमुक

तमिलनाडु में कृषि बिजली कनेक्शन के वास्ते बिजली मीटर लगाने का काम रोका जाये: अन्नाद्रमुक

चेन्नई, 28 दिसंबर मुख्य विपक्षी दल अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने मंगलवार को मांग की कि किसानों की आशंकाओं को दूर करने के लिए तमिलनाडु में कृषि बिजली कनेक्शन के लिए बिजली मीटर लगाने का काम तुरंत रोक दिया जाए।

कृषि कनेक्शन के मीटर के मुद्दे पर ‘दोहरे मानदंड’ को लेकर सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) पर निशाना साधते हुए, अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता ओ. पनीरसेल्वम ने कहा कि मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन को केंद्र सरकार के इस कदम को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए।

स्टालिन द्वारा सितंबर में एक लाख कृषि बिजली कनेक्शन योजना शुरू करने की ओर इशारा करते हुए पन्नीरसेल्वम ने कहा कि इसे इस तरह पेश किया गया जैसे कि यह पहल एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि किसानों में यह आशंका है कि मीटर संबंधी इस कवायद से भविष्य में केवल खपत शुल्क वसूला जायेगा।

उन्होंने कहा कि इसलिए, सरकार को मीटर लगाना बंद कर देना चाहिए और स्टालिन को इस संबंध में केंद्र के कदम को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि जब 2002 में अन्नाद्रमुक सत्ता में थी, तब द्रमुक ने कृषि कनेक्शन के लिए मीटर लगाने के प्रस्ताव का विरोध किया था और यहां तक कि इस मामले का ‘राजनीतिकरण' करने के कदम का विरोध भी किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stop installation of electricity meters for agriculture electricity connections in Tamil Nadu: AIADMK

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे