कोयंबटूर में योगी आदित्यनाथ के जुलूस के दौरान दुकानों पर फेंके गए पत्थर: पुलिस

By भाषा | Updated: March 31, 2021 22:26 IST2021-03-31T22:26:21+5:302021-03-31T22:26:21+5:30

Stones thrown at shops during Yogi Adityanath's procession in Coimbatore: Police | कोयंबटूर में योगी आदित्यनाथ के जुलूस के दौरान दुकानों पर फेंके गए पत्थर: पुलिस

कोयंबटूर में योगी आदित्यनाथ के जुलूस के दौरान दुकानों पर फेंके गए पत्थर: पुलिस

कोयंबटूर, 31 मार्च उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत में यहां निकाले गए एक जुलूस के दौरान मोटरसाइकिल सवार भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर दुकानें बंद कराने के लिए उन पर पत्थर फेंके। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर भाजपा उम्मीदवार वनती श्रीनिवासन के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें कोयंबटूर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अनुमति न देने की मांग की है।

टी. पी. द्रविड़ कषगम, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और एसडीपीआई के सदस्यों ने दावा किया कि सड़क पर फेरी बेचने वालों पर भी पत्थर फेंके गए।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और हिंदू मुन्नानी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालने के लिए अनुमति नहीं ली थी और उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया।

पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stones thrown at shops during Yogi Adityanath's procession in Coimbatore: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे