कश्मीर के पत्थरबाजों ने दिखाया अपना असली चेहरा, वायु सेना के क्रैश हुए विमान पर की पत्थरबाजी

By विकास कुमार | Updated: February 27, 2019 14:54 IST2019-02-27T14:26:57+5:302019-02-27T14:54:58+5:30

एक तरफ पूरे देश में सेना के पराक्रम की बातें हो रही हैं और आपात स्थिति में उनके मनोबल को बढ़ाने का काम किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कश्मीर के पत्थरबाज पाकिस्तानी एजेंडा के साथ उन पर हमला कर रहे हैं.

Stone pelters in Kashmir have shown their real face, pelted stone on crash MI 17 AIRCRAFT | कश्मीर के पत्थरबाजों ने दिखाया अपना असली चेहरा, वायु सेना के क्रैश हुए विमान पर की पत्थरबाजी

कश्मीर के पत्थरबाजों ने दिखाया अपना असली चेहरा, वायु सेना के क्रैश हुए विमान पर की पत्थरबाजी

भारतीय वायु सेना की कारवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने आज सुबह भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की थी लेकिन भारतीय जेट विमानों ने उन्हें खदेड़ दिया. लेकिन इसी  बीच एक खबर आई कि श्रीनगर से उड़ान भरे वायु सेना का MI 17 विमान क्रैश हो गया, जिसमें भारतीय वायु सेना के दो पायलट सहित कूल 4 लोगों की मौत हो गई.



 

पाकिस्तान ने इस क्रैश की खबर का इस्तेमाल अपने प्रोपोगैंडा के लिए किया और दावा किया कि यह उसकी कारवाई के कारण गिरा है. लेकिन दोपहर होते-होते उसके दावों पर से झूठ का पर्दा उठ गया. दरअसल पाकिस्तानी सेना ने अपने दावे को पुष्ट करने के लिए जो वीडियो जारी किया वह 2016 का एक क्रैश का था. और अब खबर है कि खुद पाकिस्तानी सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि वडगाम एयर क्रैश में उसका कोई हांथ नहीं है. 

सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद जिस स्थान पर गिरा वहां से ख़बरें आई हैं कि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने क्रैश हुए विमान पर भी अपनी धार्मिक जिहाद की विचारधारा का पत्थर फेंका है. एबीपी न्यूज़ के मुताबिक, उसके बाद सेना को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इससे घाटी में लोगों का दोगला चरित्र एक बार उजागर हुआ है. एक तरफ पूरे देश में सेना के पराक्रम की बातें हो रही हैं और आपात स्थिति में उनके मनोबल को बढ़ाने का काम किया जा रहा है तो वहीं एक तरफ कश्मीर के पत्थरबाज पाकिस्तानी एजेंडा के साथ उन पर हमला कर रहे हैं. ये वही कश्मीरी है जिन्हें 2015 में आई बाढ़ के बाद सेना के विमानों ने विभिन्न क्षेत्रों से रेस्क्यू किया था. लेकिन इनकी वफादारी आज भी दुश्मन देश और आतंकवादियों के प्रति उमड़ रही है.


Web Title: Stone pelters in Kashmir have shown their real face, pelted stone on crash MI 17 AIRCRAFT

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे