एसटीएफ शनिवार को पत्रकार कप्पन, तीन अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करेगा

By भाषा | Updated: April 1, 2021 21:06 IST2021-04-01T21:06:33+5:302021-04-01T21:06:33+5:30

STF will file charge sheet against journalist Kappan, three others on Saturday | एसटीएफ शनिवार को पत्रकार कप्पन, तीन अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करेगा

एसटीएफ शनिवार को पत्रकार कप्पन, तीन अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करेगा

मथुरा, एक अप्रैल विशेष कार्यबल (एसटीएफ) पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार कथित कार्यकर्ताओं के खिलाफ शनिवार को आरोप-पत्र दाखिल करेगा, जिन पर पिछले साल देशद्रोह और अन्य आरोपों को लेकर मामला दर्ज किया गया था।

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बलात्कार-हत्या के एक मामले को लेकर उपजे जनाक्रोश के बाद वहां जाने के दौरान इन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद ये मामले दर्ज किए गए थे।

इन चारों की पहचान केरल के एक पत्रकार सिद्दीकी कप्पन, अतीक-उर-रहमान, मसूद अहमद और आलम के रूप में की गई। चारों व्यक्तियों के खिलाफ सख्त गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और आईटी अधिनियम के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।

उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में दावा किया गया कि वे एक "साजिश" के तहत "शांति भंग करने" के इरादे से हाथरस जा रहे थे।

गौरतलब है कि यहां की एक अदालत ने मामले की सुनवाई तीन अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी थी क्योंकि विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने के लिए दो और दिन की मोहलत मांगी थी।

जिला सरकारी वकील (अपराध) शिव राम सिंह ने बुधवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) अनिल कुमार पांडे की अदालत में चली कार्यवाही के बारे में कहा, "चूंकि आरोप-पत्र जमा करने की समय सीमा चार अप्रैल को समाप्त हो रही है, इसलिए तीन अप्रैल को होने वाली अगली सुनवाई के दौरान एसटीएफ इसे दाखिल करेगी।"

उन्होंने कहा कि आरोपियों को पिछले साल पांच अक्टूबर को मथुरा के मांट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी वर्तमान में मथुरा की जेल में बंद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: STF will file charge sheet against journalist Kappan, three others on Saturday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे