एसटीएफ ने बरामद किए 1,300 कछुए : दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 8, 2021 00:13 IST2021-02-08T00:13:05+5:302021-02-08T00:13:05+5:30

STF recovered 1,300 turtles: two arrested | एसटीएफ ने बरामद किए 1,300 कछुए : दो लोग गिरफ्तार

एसटीएफ ने बरामद किए 1,300 कछुए : दो लोग गिरफ्तार

कानपुर (उत्तर प्रदेश), सात फरवरी उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (एसटीएफ) ने रविवार को कानपुर में दो लोगों को गिरफ्तार कर पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 1,300 कछुए बरामद किए।

एसटीएफ के उपाधीक्षक टीबी सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर एक ट्रक कंटेनर को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें कई बोरों में 1,300 से ज्यादा कछुए बरामद हुए। इन्हें पश्चिम बंगाल के वनगांव ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में ट्रक के चालक राम वृक्ष यादव तथा उसके सहयोगी विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि कछुओं की तस्करी में अनेक शिकारी शामिल हैं जो एटा, इटावा तथा फर्रुखाबाद से कछुए पकड़कर उन्हें कोलकाता भेजते हैं। वहां से उन्हें चीन, थाईलैंड, हांगकांग तथा अन्य दक्षिण पूर्वी देशों में बांग्लादेश और म्यांमार के रास्ते तस्करी के जरिए भेजा जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: STF recovered 1,300 turtles: two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे