तमिलनाडु में स्टरलाइट कॉपर प्लांट ने ऑक्सीजन उत्पादन फिर से शुरू किया

By भाषा | Updated: May 19, 2021 13:20 IST2021-05-19T13:20:47+5:302021-05-19T13:20:47+5:30

Sterlite copper plant in Tamil Nadu resumes oxygen production | तमिलनाडु में स्टरलाइट कॉपर प्लांट ने ऑक्सीजन उत्पादन फिर से शुरू किया

तमिलनाडु में स्टरलाइट कॉपर प्लांट ने ऑक्सीजन उत्पादन फिर से शुरू किया

चेन्नई, 19 मई वेदांता लिमिटेड के स्वामित्त्व वाली स्टरलाइट कॉपर ने तकनीकी खराबी का सामना करने के कुछ दिनों बाद तमिलनाडु में अपनी इकाई में चिकित्सीय ऑक्सीजन का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक अपडेट में कहा, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ऑक्सीजन प्लांट में आई खराबी ठीक कर ली गई है और अब उत्पादन फिर से शुरू कर दिया गया है।"

उन्होंने कहा, "उत्त्पादित ऑक्सीजन को हमारे ऑन-साइट केंद्रों में संग्रहीत किया जा रहा है और राज्य सरकार और संबंधित नोडल अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार वितरित किया जाएगा।"

कंपनी ने गड़बड़ी ठीक करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के विशेषज्ञों को नियुक्त किया था।

पिछले हफ्ते इसरो की टीम पहुंची थी और उसने खराबी को ठीक करने और ऑक्सीजन उत्पादन फिर से शुरू करने के लिए कुछ उपाय सुझाए थे।

राज्य में कोविड मामलों में वृद्धि के बाद तूतीकोरिन जिले में स्थित इकाई ने 13 मई को जीवन रक्षक गैस की मांग को पूरा करने के लिए चिकित्सीय ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू किया।

लाभार्थियों को ऑक्सीजन टैंकर की पहली खेप भेज दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sterlite copper plant in Tamil Nadu resumes oxygen production

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे