सौतेली मां की गोली मार कर हत्या, मुकद्दमा दर्ज, आरोपी फरार
By भाषा | Updated: May 17, 2021 15:52 IST2021-05-17T15:52:57+5:302021-05-17T15:52:57+5:30

सौतेली मां की गोली मार कर हत्या, मुकद्दमा दर्ज, आरोपी फरार
बदायूं (उप्र) 17 मई उत्तर प्रदेश के बदायूं के थाना बिल्सी क्षेत्र के एक गांव में बहन की शादी में शामिल होने आए सौतेले बेटे ने मां की कथित रूप से गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
घटना के बाद से आरोपी बेटा फरार हो गया,इस मामले में पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामला बिल्सी थाना इलाके के गुढ़नी का है यहां के रहने वाले सुल्तान ने दो शादियां की थी, पहली पत्नी ने वर्ष 2009 में जहर खा कर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने बताया कि इसके बाद सुल्तान ने दूसरी शादी गांव की ही गीता (35) से की थी।
उन्होंने बताया कि सुल्तान का बेटा नन्हे बाहर रहकर मजदूरी करता है, तीन दिन पहले वह अपनी बहन की शादी में शामिल होने आया था जहां उसका सौतेली मां के साथ झगड़ा हो गया और बात इतनी बढ़ गयी कि उसने गीता की कथित रूप से गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्दार्थ वर्मा ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है, फिलहाल आरोपी फरार है तथा उसकी तलाश में दबिश दी जा रही हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।