बच्चे को पीटने, घर से बाहर छोड़ने के आरोप में सौतेली मां, पिता गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 5, 2021 16:47 IST2021-07-05T16:47:45+5:302021-07-05T16:47:45+5:30

Stepmother, father arrested for beating child, leaving her out of the house | बच्चे को पीटने, घर से बाहर छोड़ने के आरोप में सौतेली मां, पिता गिरफ्तार

बच्चे को पीटने, घर से बाहर छोड़ने के आरोप में सौतेली मां, पिता गिरफ्तार

नोएडा, पांच जुलाई पुलिस ने एक बच्चे को पीटने और उसे घर से बाहर छोड़ देने के आरोप में उसकी सौतेली मां और पिता को गिरफ्तार किया है।

थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि बीती रात को गौरव पाल नामक व्यक्ति ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके छोटे भाई राजीव पाल और उसकी दूसरी पत्नी मावी ने राजीव के बेटे को पीटा और उसके घर के पास छोड़ दिया।

सिंह के अनुसार, शिकायत में गौरव ने कहा है कि अपने भतीजे को लेकर जब वह भाई के घर गया तो उनके घर पर ताला लगा था। गौरव ने शिकायत में बताया है कि यह बच्चा राजीव पाल और उसकी पहली पत्नी का है जिसकी कुछ दिनों पहले मृत्यु हो गई। बाद में राजीव ने मावी नामक महिला से दूसरी शादी कर ली।

सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मावी और राजीव को गिरफ्तार कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stepmother, father arrested for beating child, leaving her out of the house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे