मुजफ्फरनगर में ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर इस्पात निर्माण फैक्ट्री सील
By भाषा | Updated: September 24, 2021 13:09 IST2021-09-24T13:09:12+5:302021-09-24T13:09:12+5:30

मुजफ्फरनगर में ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर इस्पात निर्माण फैक्ट्री सील
मुजफ्फरनगर (उप्र), 24 सितंबर मुजफ्फरनगर में एक इस्पात निर्माण फैक्ट्री को ध्वनि प्रदूषण फैलाने और बिना अनुमति के रिहायशी इलाके में संचालन के आरोप में प्रदूषण विभाग ने सील कर दिया । एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उप जिलाधिकारी (एसडीएम) दीपक कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य प्रदूषण विभाग के एक दल ने बृहस्पतिवार को जनसठ रोड पर इस फैक्ट्री को सील कर दिया। उन्होंने बताया कि यह फैक्ट्री अनापत्ति प्रमाणपत्र के बिना ही चल रही थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।