विदिशा में स्थापित की जाएगी सुषमा स्वराज की प्रतिमा : चौहान

By भाषा | Updated: February 14, 2021 15:07 IST2021-02-14T15:07:29+5:302021-02-14T15:07:29+5:30

Statue of Sushma Swaraj will be installed in Vidisha: Chauhan | विदिशा में स्थापित की जाएगी सुषमा स्वराज की प्रतिमा : चौहान

विदिशा में स्थापित की जाएगी सुषमा स्वराज की प्रतिमा : चौहान

भोपाल, 14 फरवरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को घोषणा की कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की प्रतिमा प्रदेश के विदिशा में स्थापित की जाएगी। विदिशा लोकसभा सीट से वह भाजपा सांसद थीं।

चौहान ने रविवार को यहां अपने निवास पर सुषमा स्वराज की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान उनके मंत्रिमंडल के कुछ मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

पुष्पांजलि अर्पित करते हुए चौहान ने कहा, ‘‘विदिशा के विकास में सुषमा स्वराज का योगदान अतुलनीय है। हमने तय किया है कि विदिशा स्थित टाउन हॉल में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी।’’

विदिशा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 58 किलोमीटर दूर है और सुषमा स्वराज वर्ष 2009 एवं 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में वहां से जीत कर दो बार सांसद रहीं। 67 वर्ष की उम्र में उनका निधन छह अगस्त 2019 का हुआ।

मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग एवं भाजपा के नेताओं ने भी स्वराज की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Statue of Sushma Swaraj will be installed in Vidisha: Chauhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे