विधान सौध में समाज सुधारक बसवन्ना की प्रतिमा लगेगी

By भाषा | Updated: June 26, 2021 19:21 IST2021-06-26T19:21:48+5:302021-06-26T19:21:48+5:30

Statue of social reformer Basavanna will be installed in Vidhana Soudha | विधान सौध में समाज सुधारक बसवन्ना की प्रतिमा लगेगी

विधान सौध में समाज सुधारक बसवन्ना की प्रतिमा लगेगी

बेंगलुरु, 26 जून कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कन्नड़ एवं सांस्कृतिक विभाग को 12वीं शताब्दी के समाज सुधारक बसवन्ना की प्रतिमा विधानसौध के परिसर में लगाने के लिए एक प्रस्ताव जमा करने का निर्देश दिया है।

विधानसौध में राज्य विधानसभा और सचिवालय है।

येदियुरप्पा ने एक पत्र में कहा कि परिसर में बसवन्ना की प्रतिमा स्थापित करना उचित कदम होगा क्योंकि उन्होंने 12वीं शताब्दी में 'अनुभव मंडप' की स्थापना कर लोकतंत्र की नींव रखी और समानता का प्रचार किया।

यह पत्र कन्नड़ एवं सांस्कृतिक विभाग के सचिव को इस महीने की शुरुआत में संबोधित कर लिखा गया था लेकिन यह अब प्रकाश में आया है।

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासनकाल में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने 2017 में एक आदेश जारी कर सभी सरकारी आदेशों में बसवन्ना की तस्वीर लगाने के आदेश दिये थे।

अनुभव मंडप को दुनिया का पहला संसद बताया जाता है, जिसे बसवन्ना ने 12वीं शताब्दी में बसवकल्याण में स्थापित किया था। यहां दार्शनिक और सामाजिक सुधारक चर्चा-परिचर्चा और विमर्श करते थे।

येदियुरप्पा लिंगायत समुदाय से आते हैं, जो कि बसवन्ना के दर्शन में विश्वास करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Statue of social reformer Basavanna will be installed in Vidhana Soudha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे