Coronavirus Update: भारत में आज शाम तक कोरोना से जुड़े आंकड़े, जानें आपके राज्य में संक्रमितों की संख्या कितनी है

By भाषा | Updated: April 25, 2020 19:38 IST2020-04-25T19:38:27+5:302020-04-25T19:38:27+5:30

कोरोना वायरस के संक्रमण देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे में 1490 मामले सामने आए हैं, जबकि 56 लोगों की मौत हुई है।

Statistics related to corona till today evening in India, know the number of infected people in your state | Coronavirus Update: भारत में आज शाम तक कोरोना से जुड़े आंकड़े, जानें आपके राज्य में संक्रमितों की संख्या कितनी है

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस से 6817 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 301 लोगों की जान जा चुकी है।महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के मामले गुजरात से सामने आए हैं, जहां अब तक 2815 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

नयी दिल्ली: संबंधित सरकारों की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक, देश के अलग-अलग राज्यों में शाम 6:40 बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमितों और मृतकों के आंकड़े इस प्रकार हैं :

आपको बता दें कि स बसे पहले राज्यया यूटी  में कुल पुष्ट मामले  इसके बाद स्पेस और फिर  ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी के आंकड़े व एक स्पेस के बाद राज्यवार मौत के आंकड़े हैं।

अंडमान निकोबार 29 18 0  (इसका अर्थ है कि यहां कुल मामले 29 हैं जिसमें 18 ठीक हो गए हैं, जबकि मौत एक भी नहीं है।)

आंध्र प्रदेश 1016 171 31

अरुणाचल प्रदेश 1 1 0

असम 35 19 1

बिहार 228 45 2

चंडीगढ़ 27 15 0 छत्तीसगढ़ 37 32 0 दिल्ली 2514, 857, 53 गोवा 7 7 0 गुजरात 2815 265 127 हरियाणा 280 186 3 हिमाचल प्रदेश 41 20 2 जम्मू- कश्मीर 494 109 6 झारखंड 63 8 3 कर्नाटक 500 158 18 केरल 457 338 3 लद्दाख 16 12 0 मध्य प्रदेश 1847 210 92 महाराष्ट्र 6817 957 301 मणिपुर 2 2 0 मेघालय 12 0 1 मिजोरम 1 1 0 ओडिशा 94 33 1 पुडुचेरी 9 4 1

पंजाब 298 70 17 राजस्थान 2061 198 33 तमिलनाडु 1821 960 23 तेलंगाना 983 291 25 त्रिपुरा 2 2 0 उत्तराखंड 48 25 0 उत्तर प्रदेश 1778 248 26 पश्चिम बंगाल 503 103 18 कुल 24,836 5,365 787 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अबतक मामलों की संख्या 24942 बताई है। इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि 779 लोगों की मौत हुई है और कोरोना वायरस से संक्रमित 5210 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं। ‍ 

Web Title: Statistics related to corona till today evening in India, know the number of infected people in your state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे