राज्यों के पास कोविड रोधी टीके की 1.82 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध, तीन दिन में मिलेंगी लगभग पांच लाख अतिरिक्त खुराक

By भाषा | Updated: May 29, 2021 15:30 IST2021-05-29T15:30:41+5:302021-05-29T15:30:41+5:30

States have more than 1.82 crore doses of anti-covid vaccine available, about five lakh additional doses will be available in three days | राज्यों के पास कोविड रोधी टीके की 1.82 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध, तीन दिन में मिलेंगी लगभग पांच लाख अतिरिक्त खुराक

राज्यों के पास कोविड रोधी टीके की 1.82 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध, तीन दिन में मिलेंगी लगभग पांच लाख अतिरिक्त खुराक

नयी दिल्ली, 29 मई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 1.82 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं तथा अगले तीन दिन में उन्हें लगभग पांच लाख खुराक और उपलब्ध कराई जाएंगी।

केंद्र सरकार ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को नि:शुल्क और राज्यों द्वारा सीधे खरीद श्रेणी के तहत अब तक 22.77 करोड़ से अधिक खुराक मुहैया कराई हैं।

मंत्रालय ने कहा कि शनिवार सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इनमें से 20,80,09,397 खुराक इस्तेमाल की जा चुकी हैं जिनमें बेकार हुईं खुराक भी शामिल हैं।

इसने कहा, ‘‘राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविड रोधी टीके की अब भी 1.82 करोड़ (1,82,21,403) से अधिक खुराक उपलब्ध हैं। इसके साथ ही उन्हें अगले तीन दिन में 4,86,180 खुराक और मिलेंगी।’’

मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड रोधी टीके नि:शुल्क उपलब्ध कराने में केंद्र उनकी मदद कर रहा है।

इसने कहा कि वह राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को सीधे खरीद श्रेणी में टीका मुहैया कराने में भी सहायता कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: States have more than 1.82 crore doses of anti-covid vaccine available, about five lakh additional doses will be available in three days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे