राज्य सरकार किसानों के साथ छल कर रही है: जयंत

By भाषा | Updated: October 29, 2021 12:25 IST2021-10-29T12:25:18+5:302021-10-29T12:25:18+5:30

State government is cheating farmers: Jayant | राज्य सरकार किसानों के साथ छल कर रही है: जयंत

राज्य सरकार किसानों के साथ छल कर रही है: जयंत

नोएडा (उप्र),28 अक्टूबर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के साथ छल कर रही है।

जयंत चौधरी शुक्रवार को जेवर के निमका गांव में आयोजित आशीर्वाद पथ अभियान के तहत एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक साल से ज्यादा वक्त हो गया, किसान तीन कृषि कानूनों को समाप्त कराने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार कानून वापस लेने के बजाय किसानों का दमन कर रही है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ वक्त बचा है और किसान अपना एक-एक हिसाब लेंगे।

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रीय लोक दल की सरकार बनी तो वरिष्ठ नागरिकों को तीन गुना पेंशन दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: State government is cheating farmers: Jayant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे