राज्य सरकार ने किसानों के 14 हजार करोड़ रुपये के ऋण माफ करते हुए अपना वादा निभाया : गहलोत

By भाषा | Updated: October 29, 2021 19:39 IST2021-10-29T19:39:48+5:302021-10-29T19:39:48+5:30

State government has fulfilled its promise by waiving loans of Rs 14 thousand crore of farmers: Gehlot | राज्य सरकार ने किसानों के 14 हजार करोड़ रुपये के ऋण माफ करते हुए अपना वादा निभाया : गहलोत

राज्य सरकार ने किसानों के 14 हजार करोड़ रुपये के ऋण माफ करते हुए अपना वादा निभाया : गहलोत

बीकानेर, 29 अक्टूबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के 14 हजार करोड़ रुपये के ऋण माफ करते हुए अपना वादा निभाया। पशुपालकों को दुधारू पशुओं के दूध पर दो रुपये प्रति लीटर सब्सिडी दी गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पहली बार महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारम्भ किए गए हैं और पिछले ढाई वर्षों में 123 नए महाविद्यालय खोले गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 33 महाविद्यालय छात्राओं के लिए प्रारम्भ किए गए हैं और ग्रामीण क्षेत्रों की जिन स्कूलों में पांच सौ से अधिक बच्चियां पढेंगी, उन्हें कन्या महाविद्यालय के रूप में क्रमोन्नत किया जाएगा।

गहलोत ने शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ के लखासर गांव में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा एक लाख युवाओं को नौकरियां दी गयी है और लगभग 70 हजार प्रक्रियाधीन हैं।

उन्होंने शिविरों के दौरान अधिक से अधिक लोगों को पेंशन योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुदृढ़ीकरण के क्षेत्र में प्रदेश सरकार बेहतर कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता के द्वार पर खड़े होकर काम करना हमारा दायित्व है। जिसे प्रशासन गावों के संग अभियान में साफतौर पर देखा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आमजन की लंबित समस्याओं का त्वरित समाधान हो जाए और इसके लिए उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़े, इसी उद्देश्य के साथ प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान प्रारम्भ किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2012-13 में भी ऐसे अभियान चलाए गए थे, जो बेहद सफल रहे। आमजन को राहत पहुंचाने और उनकी अधिक से अधिक समस्याओं के समाधान के उद्देश्य के साथ इस बार भी यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और ग्रामीण इनका भरपूर लाभ उठाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान राज्य सरकार द्वारा 35 लाख लोगों को प्रति व्यक्ति साढे़ पांच हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने कहा कि कोई भूखा नहीं सोए के आह्वान पर अनेक संस्थाएं और भामाशाह आगे आए तथा भरपूर सहयोग दिया।

उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा के दौरान राज्य सरकार द्वारा परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान दूसरे प्रदेशों से आने वाले युवाओं ने राजस्थान की मेहमान नवाजी को देखा और इसे सराहा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने के लिए राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें अधिक से अधिक खिलाड़ी भाग लें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: State government has fulfilled its promise by waiving loans of Rs 14 thousand crore of farmers: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे