'पर्यटकों की मदद के लिए पेशेवरों के आनलाइन दल तैयार करने को प्रमाणन कार्यक्रम शुरु किए"

By भाषा | Updated: March 16, 2021 20:42 IST2021-03-16T20:42:27+5:302021-03-16T20:42:27+5:30

"Started certification programs to create online teams of professionals to help tourists" | 'पर्यटकों की मदद के लिए पेशेवरों के आनलाइन दल तैयार करने को प्रमाणन कार्यक्रम शुरु किए"

'पर्यटकों की मदद के लिए पेशेवरों के आनलाइन दल तैयार करने को प्रमाणन कार्यक्रम शुरु किए"

नयी दिल्ली, 16 मार्च पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटकों की मदद के मकसद से पेशेवरों का एक ऑनलाइन समूह तैयार करने के लिए अतुल्य भारत पर्यटक सुविधा (आईआईटीएफ) और अतुल्य भारत पर्यटक गाइड (आईआईटीजी) प्रमाणन कार्यक्रम शुरू किए हैं। सरकार ने संसद को मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि दो डिजिटल पहलों का उद्देश्य देश भर में ऑनलाइन के माध्यम से एक शिक्षण मंच तैयार करना है जिससे अच्छी तरह से प्रशिक्षित, पेशेवर पर्यटक सुविधा और पर्यटक गाइड का एक समूह तैयार किया जा सके।इसमें पर्यटन की क्षमता वाले दूरदराज के क्षेत्र भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीदवार इन ऑनलाइन पाठ्यक्रमों मे कहीं से भी शामिल हो सकते हैं और कभी भी पढ़ाई कर सकते हैं। पर्यटकों को सुविधा प्रदान करने वाले लोग और मार्गदर्शक (गाइड) अनिवार्य रूप से एक स्थान / घटना / अनुभव के व्याख्याकार होते हैं जो पर्यटक स्थलों को आकर्षक बनाने के लिए काम करते हैं। ये इतिहास, मिथकों, किंवदंतियों और उस स्थान से जुड़ी संस्कृति का विवरण प्रदान करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: "Started certification programs to create online teams of professionals to help tourists"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे