स्टालिन ने कांचीपुरम स्थित अन्ना स्मारक का दौरा किया

By भाषा | Updated: June 30, 2021 19:28 IST2021-06-30T19:28:03+5:302021-06-30T19:28:03+5:30

Stalin visits Anna Memorial in Kancheepuram | स्टालिन ने कांचीपुरम स्थित अन्ना स्मारक का दौरा किया

स्टालिन ने कांचीपुरम स्थित अन्ना स्मारक का दौरा किया

कांचीपुरम, 30 जून तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को यहां स्थित द्रमुक संस्थापक सीएन अन्नादुरई के स्मारक का दौरा किया और द्रविड नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पिछले महीने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार शहर के दौरे पर आए स्टालिन ने कहा कि उनकी पार्टी की अगुवाई वाली सरकार पूर्व मुख्यमंत्री अन्नादुरई द्वारा स्थापित जनसेवा के सिद्धांत के आधार पर काम करेगी।

बाद में द्रमुक अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ अन्ना (अन्नादुरई को वह इसी नाम से संबोधित करते हैं) ने लोगों के बीच जाने, उनके साथ रहने और उनकी सेवा करने पर जोर दिया है और यह सरकार उसी के आधार पर आगे बढ़ेगी।’’

इससे पहले स्टालिन ने अन्नादुरई की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए जिन्होंने आजादी के बाद तमिलनाडु में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनाई थी। उन्होंने वर्ष 1967 का चुनाव जीतने के बाद द्रमुक के नेतृत्व में सरकार बनाई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stalin visits Anna Memorial in Kancheepuram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे