स्टालिन ग्राम सभा की बैठक का इस्तेमाल राज्य सरकार को दोषी ठहराने के लिए कर रहे : पलानीस्वामी

By भाषा | Updated: January 6, 2021 18:26 IST2021-01-06T18:26:09+5:302021-01-06T18:26:09+5:30

Stalin is using the Gram Sabha meeting to blame the state government: Palaniswami | स्टालिन ग्राम सभा की बैठक का इस्तेमाल राज्य सरकार को दोषी ठहराने के लिए कर रहे : पलानीस्वामी

स्टालिन ग्राम सभा की बैठक का इस्तेमाल राज्य सरकार को दोषी ठहराने के लिए कर रहे : पलानीस्वामी

इरोड, छह जनवरी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बुधवार को आरोप लगाया कि मुख्य विपक्षी दल द्रमुक के अध्यक्ष एमके स्टालिन जन ग्राम सभा की बैठक का इस्तेमाल परोक्ष रूप से अन्नाद्रमुक की सरकार को दोषी ठहराने एवं लोगों को धोखा देने के लिए कर रहे हैं।

द्रमुक अध्यक्ष पर हमला करते हुए पलानीस्वामी ने ऐसी बैठकों के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों की वैधानिक पवित्रता तभी होती है जब इनका आयोजन सरकार करती है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे द्रमुक नेता की बैठक के झांसे में नहीं आए।

पलानीस्वामी ने कहा कि इन बैठकों से कोई लाभ नहीं होगा।

दो दिन के लिए जिले में चुनाव अभियान के लिए आए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि आखिर स्टालिन की बैठकों का क्या लाभ हुआ।

इरोड के भवानी में जनसभा को संबोधित करते हुए पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘वह (स्टालिन) मक्कल ग्राम सभा (जन ग्राम सभा) का आयोजन केवल सरकार को दोषी ठहराने एवं जनता को भ्रमित करने के लिए कर रहे हैं।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘ उन्होंने इसी तरह की बैठकें वर्ष 2019 के लोकसभा के दौरान की थी और जनता से आवेदन प्राप्त किये थे। अभी उन आवेदनों की स्थिति क्या है? उन आवेदनों को किसके पास जमा किया गया या क्या उन शिकायतों को दूर करने के लिए उन्होंने कोई कदम उठाया?’’

पलानीस्वामी ने कहा कि केवल चुनी हुई सरकार लोगों की शिकायतों को दूर कर सकती है न कि विपक्षी पार्टी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stalin is using the Gram Sabha meeting to blame the state government: Palaniswami

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे