पनीरसेल्वम के छोटे भाई के निधन पर स्टालिन ने जताया दुख

By भाषा | Updated: May 14, 2021 14:37 IST2021-05-14T14:37:00+5:302021-05-14T14:37:00+5:30

Stalin expressed grief over the demise of Panneerselvam's younger brother | पनीरसेल्वम के छोटे भाई के निधन पर स्टालिन ने जताया दुख

पनीरसेल्वम के छोटे भाई के निधन पर स्टालिन ने जताया दुख

चेन्नई, 14 मई अन्नाद्रमुक संयोजक और पूर्व उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के छोटे भाई ओ बालमुरुगन का शुक्रवार को बीमारी के कारण निधन हो गया। पार्टी ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और अन्नाद्रमुक के सह-संयोजक के पलानीस्वामी ने पनीरसेल्वम के प्रति संवेदनाएं जताई।

अन्नाद्रमुक ने एक बयान में कहा कि बालमुरुगन का शुक्रवार को थेनी जिले के पेरियाकुलम में बीमारी के कारण निधन हो गया।

स्टालिन ने कहा कि उन्हें बालमुरुगन के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ और उन्होंने पनीरसेल्वम से फोन पर बात की तथा उन्हें, उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति संवदेनाएं जताई।

बयान में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने बालमुरुगन के निधन पर दुख जताया और पनीरसेल्वम तथा उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।

पनीरसेल्वम भी पूर्व मुख्यमंत्री हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stalin expressed grief over the demise of Panneerselvam's younger brother

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे