स्टालिन ने श्रीनगर में पुलिस के बस पर ‘कायराना हमले’ की निंदा की
By भाषा | Updated: December 14, 2021 12:47 IST2021-12-14T12:47:27+5:302021-12-14T12:47:27+5:30

स्टालिन ने श्रीनगर में पुलिस के बस पर ‘कायराना हमले’ की निंदा की
चेन्नई, 14 दिसंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने श्रीनगर में पुलिस के बस पर हुए ‘कायराना आतंकवादी हमले’ की मंगलवार को निंदा की और घायल पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
श्रीनगर के नजदीक पुलिस बस पर हुए ‘‘ कायराना आतंकवादी हमले’ पर क्षोभ व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और दिल से शहीद पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’
यहां जारी विज्ञप्ति में स्टालिन ने हमले में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
गौरतलब है कि श्रीनगर के जीवन इलाके के पंथा चौक के पास सोमवार शाम को पुलिस की बस को निशाना बनाकर किए गए हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।