तिरुपति (आंध्रप्रदेश), 23 दिसंबर श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे बृहस्पतिवार की दोपहर को तिरूमला पहुंचे।
तिरूमला की पहाड़ियों पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर के एक अधिकारी ने यहां पीटीआई-भाषा को बताया कि भगवान वेंकटेश्वर के अनन्य श्रद्धालु राजपक्षे अपनी पत्नी श्रीरांति के साथ दो दिनों की आध्यात्मिक यात्रा पर यहां आए हैं। वह शुक्रवार को ब्रह्म मुहूर्त में भगवान वेंकटेश्वर की पूर्जा-अर्चना करेंगे।
अधिकारी के अनुसार, यहां रेनिगुंटा हवाई अड्डे पर विमान से उतरने के बाद राजपक्षे कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से तिरूमला गये।
उनका आंध्रप्रदेश के उपमुख्यमंत्री के नारायण स्वामी , टीटीडी के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी ए वेंकट धर्मा रेड्डी एवं जिले के शीर्ष अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।