25 जुलाई से कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ यूपी में शुरू होगी कावड़ यात्रा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयारी के दिए निर्देश

By वैशाली कुमारी | Updated: July 7, 2021 11:49 IST2021-07-07T11:49:13+5:302021-07-07T11:49:13+5:30

स्कूल और कॉलेजों को खोलने का भी काम किया जा रहा है इसके अलावा सरकारी और प्राइवेट दफ्तर भी खोले जा रहे हैं।  यूपी सरकार यूपी में कांवड़ यात्रा 25 जुलाई से कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ शुरू होगी। 

Sravan Kavad Yatra will start in UP from July 25 with the protocol of covid-19 | 25 जुलाई से कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ यूपी में शुरू होगी कावड़ यात्रा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयारी के दिए निर्देश

यूपी में कांवड़ यात्रा 25 जुलाई से (फाइल फोटो)

Highlightsमहामारी कोरोना वायरस की वजह से पिछले 2 सालों से कई प्रदेशों में कांवड़ यात्रा पर अभी बैन लगाया हुआ हैयूपी सरकार बिहार सरकार से भी इस विषय में बात करोगी कि कोरोनावायरस और कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत कंवर यात्रा शुरू की जाएभगवान शिव के भक्तों के लिए सूबे की योगी सरकार कावड़ यात्रियों को कावड़ यात्रा के लिए अरेंजमेंट कर रही है

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद धीरे धीरे प्रदेश में सब कुछ सुचारू रूप से शुरू किया जा रहा है। स्कूल और कॉलेजों को खोलने का भी काम किया जा रहा है इसके अलावा सरकारी और प्राइवेट दफ्तर भी खोले जा रहे हैं।  यूपी सरकार यूपी में कांवड़ यात्रा 25 जुलाई से कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ शुरू होगी। 

महामारी कोरोना वायरस की वजह से पिछले 2 सालों से कई प्रदेशों में कांवड़ यात्रा पर अभी बैन लगाया हुआ है। इससे पहले यूपी हरियाणा पंजाब उत्तराखंड की सरकार है एक साथ कावड़ यात्रा की व्यवस्था करती थी लेकिन कोरोना की वजह से कावड़ यात्रा की व्यवस्थाओं पर भी ब्रेक लगा है। भगवान शिव के भक्तों के लिए सूबे की योगी सरकार कावड़ यात्रियों को कावड़ यात्रा के लिए प्रबंधन कर रही है। 

 कोरोना की दूसरी लहर का हवाला देते हुए उत्तराखंड सरकार ने पहले ही कावड़ यात्रा को इस साल नहीं कराने का फैसला किया है। इन सबसे अलग यूपी की योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर डेट और व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारियां भी साझा कर दी है। 

यूपी सरकार की तरफ से कहा गया है कि कांवड़ यात्रा की शुरुआत 25 जुलाई से कोविड-19 के गाइडलाइंस और प्रोटोकॉल के तहत शुरू की जाएगी। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइंस का बखूबी ध्यान रखा जाएगा। 

यूपी सरकार बिहार सरकार से भी इस विषय में बात करोगी कि कोरोनावायरस और कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत कंवर यात्रा शुरू की जाए। इस संबंध में यूपी के अधिकारी बिहार के अधिकारियों से भी बातचीत कर रहे हैं। 

हिंदू धर्म में कांवड़ यात्रा बहुत ही प्रसिद्ध है। जुलाई और अगस्त में श्रावण महीने में भगवान शिव के दर्शन के लिए लोग जाकर गंगा मां में डुबकी लगाते हैं और संबंधित भगवान शिव के मंदिर पर जाकर जल चढ़ाकर अपने भक्ति को प्रदर्शित करते हैं।

Web Title: Sravan Kavad Yatra will start in UP from July 25 with the protocol of covid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे