स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की पैतृक गांव में अंत्येष्टि, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

By भाषा | Updated: December 11, 2021 20:27 IST2021-12-11T20:27:10+5:302021-12-11T20:27:10+5:30

Squadron Leader Kuldeep Singh's funeral in native village, people bid farewell with moist eyes | स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की पैतृक गांव में अंत्येष्टि, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की पैतृक गांव में अंत्येष्टि, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

जयपुर, 11 दिसंबर तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की पूरे सैन्य सम्मान के साथ शनिवार को उनके पैतृक गांव घरड़ाना खुर्द में अंत्येष्टि की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से सिंह को अंतिम विदाई दी।

बुधवार को इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले कुलदीप सिंह के पार्थिव शरीर को शनिवार सुबह दिल्ली से हेलीकॉप्टर से झुंझुनू हवाई अड्डे लाया गया। यहां जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उनके पार्थिव शरीर को भारतीय वायुसेना के फूलों से सजे एक ट्रक में पैतृक गांव घरडाना खुर्द ले जाया गया। वहां शनिवार शाम बड़ी संख्या में मौजूदा ग्रामीणों ने नम आंखों से कुलदीप को अंतिम विदाई दी। उनकी पत्नी यशस्विनी ने उन्हें मुखाग्नि दी।

पूरे सैनिक सम्मान से स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान बार-बार 'वंदे मातरम', 'भारत माता की जय' व 'कुलदीप अमर रहे' के नारे गूंजते रहे।

इस अवसर पर राज्य सरकार की ओर से सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढा, सांसद नरेंद्र कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को हुई इस दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सशस्त्र बलों के 11 कर्मियों की मृत्यु हो गई थी। दुर्घटना में जान गंवाने वाले सैन्य कर्मियों में राजस्थान के स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह और लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह भी शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Squadron Leader Kuldeep Singh's funeral in native village, people bid farewell with moist eyes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे