मुंबई में ‘स्पाइसजेट’ का विमान रनवे पर फिसला, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: July 2, 2019 09:39 IST2019-07-02T09:39:31+5:302019-07-02T09:39:31+5:30

SpiceJet's plane slips on runway in Mumbai, no casualties | मुंबई में ‘स्पाइसजेट’ का विमान रनवे पर फिसला, कोई हताहत नहीं

मुंबई में ‘स्पाइसजेट’ का विमान रनवे पर फिसला, कोई हताहत नहीं

 मुंबई में सोमवार से जारी मूसलाधार बारिश के कारण जयपुर से आ रहा ‘स्पाइसजेट’ का एक विमान मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया । घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब पौने बारह बजे हुई, जब जयपुर से मुंबई आ रहा ‘स्पाइसजेट’ का विमान एसजी6237 मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया था ।

सूत्रों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। मुख्य रनवे को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। फिलहाल हवाई अड्डे के ‘सेकेंडरी रनवे’ से विमानों का परिचालन जारी है। सूत्रों ने बताया कि घटना के कारण कई उड़ानों को अहमदाबाद और बेंगलुरु भेजा गया है। सियोल से आ रहे ‘कोरियन एअर’ के विमान केई655 को अहमदाबाद, फ्रैंकफुर्त से आ रहे ‘लुफ्थांसा’ के विमान एलएच756 और बैंकाक से आ रहे ‘एअर इंडिया’ के विमान एआई331 के मार्गों को भी अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ना पड़ा। 


मुंबई-पुणे में दीवार गिरने से अब तक 37 लोगों की मौत

मुंबई में मूसलाधार बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। इसी बीच मंगलार (2 जुलाई) को पुणे के अम्बेगांव के पास सिंहगड कॉलेज की दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है। ताजा मामला कल्याण का है। यहां भारी बारिश से नेशनल उर्दू स्कूल की दीवार गिरने से करीब 3 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रुप से घायल है। बता दें मुंबई और पुणे में भारी बारिश से अभी तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल है।

वहीं, मुंबई में मूसलाधार बारिश से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई बेहाल हो गई। सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं तथा निचले इलाकों में घुटनों से ऊपर तक पानी भरा हुआ है। सड़कों पर ट्राफिक जाम का हाल यह है कि चंद मिनटों के सफर के लिए घंटों लग रहे हैं।

Web Title: SpiceJet's plane slips on runway in Mumbai, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे