स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तथा साबरमती रिवरफ्रंट के बीच सी-प्लेन उड़ानें पुन: शुरू करेगी स्पाइसजेट

By भाषा | Updated: December 18, 2020 16:23 IST2020-12-18T16:23:22+5:302020-12-18T16:23:22+5:30

SpiceJet to resume sea-plane flights between Statue of Unity and Sabarmati Riverfront | स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तथा साबरमती रिवरफ्रंट के बीच सी-प्लेन उड़ानें पुन: शुरू करेगी स्पाइसजेट

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तथा साबरमती रिवरफ्रंट के बीच सी-प्लेन उड़ानें पुन: शुरू करेगी स्पाइसजेट

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर विमान कंपनी स्पाइसजेट की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि वह गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया के नजदीक स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी एवं अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के बीच 27 दिसंबर से सी-प्लेन उड़ानें फिर से शुरू करेगी।

इन दो स्थानों के बीच एयरलाइन की सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को किया था। हालांकि शुरू होने के कुछ ही दिन बाद एयरलाइन ने सेवा निलंबित कर दी थी।

स्पाइसजेट की ओर से एक वक्तव्य में शुक्रवार को कहा गया, ‘‘स्पाइसजेट की पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी स्पाइसशटल अहमदाबाद में साबरमती रीवरफ्रंट और केवड़िया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बीच अपनी सी-प्लेन सेवाएं 27 दिसंबर 2020 से पुन: आरंभ करेगी और इस मार्ग पर प्रतिदिन दो उड़ानें संचालित होंगी। इन सेवाओं के लिए यात्री 20 दिसंबर 2020 से बुकिंग कर सकेंगे।’’

सी-प्लेन को 200 किमी की दूरी पर स्थित इन दो स्थानों के बीच रास्ता तय करने में करीब 40 मिनट का वक्त लगता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SpiceJet to resume sea-plane flights between Statue of Unity and Sabarmati Riverfront

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे