धनबाद, 23 नवंबर झारखंड में धनबाद जिले के रामगढ़ से आसनसोल जा रही एक तेज रफ्तार कार गोविंदपुर थानांतर्गत कालीडीह में एक दीवार से टकराकर पुल से नीचे जा गिरी जिससे इसमें सवार दो महिलाओं और एक बच्चे समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी।
गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि हादसा सोमवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे उस समय हुआ जब रामगढ़ निवासी परिवार के लोग अपनी कार से आसनसोल जा रहे थे। उन्होंने कहा कि घटनास्थल के निरीक्षण से पता चलता है कि दुर्घटना तेज रफ्तार के कारण हुई।
उन्होंने बताया कि कालीडीह पुल के पास कार अनियंत्रित होकर एक दीवार से जा टकरायी और फिर पुल से नीचे जा गिरी।
कुमार ने कहा कि दुर्घटना में कार में सवार परिवार की दो महिलाओं एवं एक बच्चे समेत सभी पांच लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व सभी ने दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि पांचों मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं और परिजनों को हादसे की की सूचना दे दी गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।