फारूक अब्दुल्ला के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की गयीं

By भाषा | Updated: April 6, 2021 20:32 IST2021-04-06T20:32:30+5:302021-04-06T20:32:30+5:30

Special prayers were held to wish Farooq Abdullah a speedy recovery | फारूक अब्दुल्ला के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की गयीं

फारूक अब्दुल्ला के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की गयीं

श्रीनगर, छह अप्रैल नेशनल कांफ्रेंस ने अपने अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए जम्मू-कश्मीर में विशेष प्रार्थनाएं आयोजित कीं। उनका यहां एसकेआईएमएस अस्पताल में कोविड का इलाज चल रहा है।

एक प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी के महासचिव अली मुहम्मद सागर के नेतृत्व में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों, तथा पार्टी की विभिन्न इकाइयों के सदस्यों ने भाग लिया।

प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया और मुख्य कार्यक्रम श्रीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय में हुआ जिसमें धार्मिक विद्वानों ने अब्दुल्ला के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की।

सागर ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नेकां और जम्मू-कश्मीर के लोगों को सच्चाई और अहिंसा के रास्ते पर चलकर अपने ‘‘अधिकार" प्राप्त करने के संघर्ष में मार्गदर्शन के लिए अब्दुल्ला (85) की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Special prayers were held to wish Farooq Abdullah a speedy recovery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे