असम के बोडोलैंड में सूअर पालन बढ़ाने के लिए विशेष मिशन शुरू

By भाषा | Updated: September 12, 2021 11:52 IST2021-09-12T11:52:14+5:302021-09-12T11:52:14+5:30

Special mission launched to increase pig farming in Bodoland, Assam | असम के बोडोलैंड में सूअर पालन बढ़ाने के लिए विशेष मिशन शुरू

असम के बोडोलैंड में सूअर पालन बढ़ाने के लिए विशेष मिशन शुरू

कोकराझार (असम), 12 सितंबर असम को अगले पांच साल में सूअर के मांस के उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों की इस मांस की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के मुख्यालय वाले कस्बे कोकराझार में ‘बोडोलैंड पिग मिशन’ की शुरुआत की गई।

इस कार्यक्रम को शुरू करने के लिए आयोजित समारोह में राज्य के पशुपालन एवं पशु चिकित्सा मंत्री अतुल बोरा ने शनिवार को कहा कि सरकार का दीर्घकालिक लक्ष्य पूरे देश में बीटीआर को सूअर पालन का केंद्र बनाना है।

उन्होंने कहा कि भले ही असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में सूअर के मांस (पोर्क) की मांग ज्यादा हो लेकिन इन राज्यों को इसकी आपूर्ति के लिए पंजाब, हरियाणा पर निर्भर रहना पड़ता है। बोरा ने कहा कि इस मिशन के साथ राज्य सरकार इस स्थिति को बदलना चाहती है और उम्मीद है कि स्थानीय मांग को पूरा करने के साथ ही पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों की मांग भी पूरी की जाएगी।

इस मौके पर बीटीआर के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोरो ने कहा कि इस मिशन से सूअर पालन करने वाले किसानों को भी फायदा मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Special mission launched to increase pig farming in Bodoland, Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे