सांसद कोली के घर धमकी भरा पत्र भेजने के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित

By भाषा | Updated: November 10, 2021 13:59 IST2021-11-10T13:59:26+5:302021-11-10T13:59:26+5:30

Special investigation team constituted to investigate the matter of sending threatening letter to MP Koli's house | सांसद कोली के घर धमकी भरा पत्र भेजने के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित

सांसद कोली के घर धमकी भरा पत्र भेजने के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित

जयपुर, 10 नवंबर राजस्थान पुलिस ने भरतपुर से सांसद रंजीता कोली के घर पर मंगलवार की रात धमकी भरा पत्र भेजने के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित किया है।

पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए विशेष अभियान दल के अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में जांच दल गठित किया गया है। इस प्रकरण में बयाना पुलिस थाने में हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांसद रंजीता कोली से फोन पर बात कर उनकी कुशलक्षेम जानी।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘ डीजीपी, प्रमुख सचिव, गृह विभाग को निर्देशित किया है कि घटना की पूरी जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए। जयपुर से एसओजी की टीम भरतपुर जाकर घटना की जांच करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Special investigation team constituted to investigate the matter of sending threatening letter to MP Koli's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे