भारत व अमेरिका के विशेष बलों ने हिमाचल में सैन्य अभ्यास किया

By भाषा | Updated: March 30, 2021 21:48 IST2021-03-30T21:48:27+5:302021-03-30T21:48:27+5:30

Special forces of India and US conducted military exercises in Himachal | भारत व अमेरिका के विशेष बलों ने हिमाचल में सैन्य अभ्यास किया

भारत व अमेरिका के विशेष बलों ने हिमाचल में सैन्य अभ्यास किया

नयी दिल्ली, 30 मार्च भारत और अमेरिका के विशेष बलों ने पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश के बकलोह में संयुक्त सैन्य अभ्यास किया ताकि दोनों पक्षों के बीच के समन्वय को और बढ़ाया जा सके।

रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह सैन्य अभ्यास 'वज्र प्रहार' का 11 वां संस्करण था जिसका मकसद संयुक्त मिशन योजना और परिचालन रणनीति जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन चलन और अनुभवों को साझा करना है।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत और अमेरिका के विशेष बलों के संयुक्त अभ्यास के 11 वें संस्करण (वज्र प्रहार 2021) का आयोजन मार्च में हिमाचल प्रदेश के बकलोह स्थित विशेष बल प्रशिक्षण स्कूल में किया गया।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास और रक्षा संबंधी आदान-प्रदान मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को प्रगाढ़ बनाने का एक अहम पहलू है।

इसमें कहा गया है कि ऐसे आयोजनों के दौरान, भाग लेने वाले देशों की सेनाएं संयुक्त रूप से प्रशिक्षित होती हैं और योजना बनाती हैं ताकि अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खतरों का मुकाबला किया जा सके।

भारत और अमेरिका ने 28 एवं 29 मार्च को पूर्वी हिंद महासागर क्षेत्र में दो दिवसीय नौसेना अभ्यास भी किया।

इस अभ्यास में भारतीय नौसेना की ओर से युद्धपोत शिवालिक और लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान पी8आई ने भाग लिया वहीं अमेरिका की ओर से यूएसएस थ्योडोर रूज़वेल्ट पोत ने भाग लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Special forces of India and US conducted military exercises in Himachal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे