Special experience: बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों को सलाम?, पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा-साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 13, 2025 13:11 IST2025-05-13T13:09:17+5:302025-05-13T13:11:14+5:30

Special experience: वायु सेना के अधिकारियों ने स्थिति की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने हमारे बहादुर जवानों के साथ बातचीत भी की।

Special experience PM narendra modi met our brave air warriors and soldiers visits Punjab's Adampur air base shares pics with jawans everything our nation see pics video | Special experience: बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों को सलाम?, पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा-साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsप्रधानमंत्री आज सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे।धिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला।

Special experience: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार की सुबह पंजाब में आदमपुर वायु सेना केंद्र पहुंचे और उन्होंने वहां वायु सेना के जवानों से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने कहा, "आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, जो हमारे देश के लिए वे सब कुछ करते हैं।" आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। एक सूत्र ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री आज सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे। उन्हें वायु सेना के अधिकारियों ने स्थिति की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने हमारे बहादुर जवानों के साथ बातचीत भी की।’’

 

  

मोदी की यह यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ दिन तक चले सैन्य संघर्ष के बाद हो रही है। इससे पहले भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में छह-सात मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पड़ोसी देश में और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था।

 

 

दोनों देशों ने 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई थी। हालांकि, भारत ने साफ किया है कि उसने अभियान को केवल स्थगित किया है और पाकिस्तान की गतिविधियों को देखकर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Web Title: Special experience PM narendra modi met our brave air warriors and soldiers visits Punjab's Adampur air base shares pics with jawans everything our nation see pics video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे