पंजाब में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष कोविड टीकाकरण अभियान जारी: स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Updated: August 10, 2021 19:17 IST2021-08-10T19:17:24+5:302021-08-10T19:17:24+5:30

Special COVID vaccination campaign underway for pregnant women in Punjab: Health Minister | पंजाब में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष कोविड टीकाकरण अभियान जारी: स्वास्थ्य मंत्री

पंजाब में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष कोविड टीकाकरण अभियान जारी: स्वास्थ्य मंत्री

चंडीगढ़, 10 अगस्त पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने सभी गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने के लिए एक विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया है।

सिद्धू ने कहा कि विशेषज्ञ समितियों की सिफारिशों और केंद्र सरकार की मंजूरी के आधार पर निर्णय लिया गया है।

पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान का विवरण देते हुए उन्होंने कहा कि इस अभियान के पहले कुछ दिनों के भीतर स्वास्थ्य विभाग ने 1,759 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया है।

उन्होंने एक बयान में कहा कि पंजाब सरकार का लक्ष्य कोविड के प्रसार को कम करने और मां और बच्चे के जीवन की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द इस अभियान में सभी गर्भवती महिलाओं को शामिल करना है।

राज्य में कोविड टीकाकरण अभियान के बारे में बात करते हुए, सिद्धू ने कहा कि 106,81,257 पात्र व्यक्तियों को टीका लगाया गया है, जिनमें से 83,93,854 को एक खुराक दी गई है और 22,87,403 को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Special COVID vaccination campaign underway for pregnant women in Punjab: Health Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे