कैराना के सपा विधायक ने पुलिस में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा

By भाषा | Updated: November 2, 2020 19:47 IST2020-11-02T19:47:15+5:302020-11-02T19:47:15+5:30

SP MLA from Kairana submitted memorandum alleging corruption in police | कैराना के सपा विधायक ने पुलिस में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा

कैराना के सपा विधायक ने पुलिस में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर (उप्र), दो नवंबर कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन ने सोमवार को शामली में जिले के एक अधिकारी को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने पुलिस पर भ्रष्टाचार और फर्जी मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाया। विधायक ने एक थाने के एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग भी है।

हसन ने जेल भरो आंदोलन और धरना देने की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर भी जिला अधिकारियों की शिकायत की ।

हाल ही में कैराना विधायक और उनके 40 समर्थकों के खिलाफ एक थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जहां वह एक मुकदमे के सिलसिले में गए थे।

अधिकारियों ने कहा कि विधायक ने शनिवार को धरना आयोजित करने की अनुमति मांगी थी लेकिन शांति भंग होने की संभावना के चलते अनुमति नहीं दी गई।

सोमवार को हसन ने उप-संभागीय मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर कैराना के एसएचओ प्रेमवीर राणा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने संवाददाताओं से कहा कि जिला प्रशासन ने किसी धरने-प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी लेकिन ज्ञापन में उठाई गई उनकी मांग के संबंध में जांच कराए जाने का आश्वासन दिया गया।

Web Title: SP MLA from Kairana submitted memorandum alleging corruption in police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे