CAA पर सपा नेता का बड़ा बयान, कहा-"सरकार बनने पर प्रदर्शनकारियों को देंगे पेंशन"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 3, 2020 14:47 IST2020-01-03T14:02:34+5:302020-01-03T14:47:33+5:30

राम गोविंद चौधरी ने कहा कि यदि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो हम सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को पेंशन देंगे। एक तरह से कहा जाए तो सपा ने सीएए के प्रदर्शनकारियों का यह कहकर समर्थन किया है। 

SP leader's big statement on CAA, said- "Pension will be given to protesters when government is formed" | CAA पर सपा नेता का बड़ा बयान, कहा-"सरकार बनने पर प्रदर्शनकारियों को देंगे पेंशन"

CAA पर सपा नेता का बड़ा बयान, कहा-"सरकार बनने पर प्रदर्शनकारियों को देंगे पेंशन"

Highlightsउन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान जिन लोगों पर मुकदमा किया गया है, उनकी सरकार आने पर सारे मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि केंद्र और राज्य में हमारी सरकार आती है तो सीएए और एनआरसी का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों को पेंशन देने का काम किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो हम सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को पेंशन देंगे। एक तरह से कहा जाए तो सपा ने सीएए के प्रदर्शनकारियों का यह कहकर समर्थन किया है। 

उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान जिन लोगों पर मुकदमा किया गया है, उनकी सरकार आने पर सारे मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों को पेंशन दिया जाएगा।

एबीपी को दिए साक्षात्कार में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि केंद्र और राज्य में हमारी सरकार आती है तो सीएए और एनआरसी का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों को पेंशन देने का काम किया जाएगा। उन्होंने संविधान बचाने का काम किया है। संविधान बचाने के लिए आंदोलन किया है। प्रदर्शनकारियों को संविधान रक्षक का दर्जा दिया जाएगा। 

इसके आगे सपा नेता ने कहा कि जिन लोगों को जेल हुई है या मौत हुई है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। हमारी पार्टी किसी के नागरिकता पर सवाल नहीं खड़ा करती है। जब तक नागरिकता कानून को वापस लेने का फैसला नहीं किया जाता है, तब तक यह सत्याग्रह जारी रहेगा।

English summary :
SP leader's big statement on CAA, said- "Pension will be given to protesters when government is formed"


Web Title: SP leader's big statement on CAA, said- "Pension will be given to protesters when government is formed"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे