कृषि कानून को लेकर सपा-बसपा नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: December 19, 2020 12:12 IST2020-12-19T12:12:25+5:302020-12-19T12:12:25+5:30

SP-BSP leaders target government over agriculture law | कृषि कानून को लेकर सपा-बसपा नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा

कृषि कानून को लेकर सपा-बसपा नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा

लखनऊ, 19 दिसंबर कृषि कानूनों के विरोध में और किसानों के आंदोलन के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने शनिवार को सरकार पर निशाना साधा।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ''भाजपा ने कृषि-क़ानून बनाने से पहले किसानों को कानोंकान ख़बर तक न होने दी, अब ‘किसान सम्मेलन’ करके इसके लाभ समझाने का ढोंग कर रहे हैं. सच तो ये है कि किसानों का सच्चा लाभ स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू होने से होगा, तभी आय दोगुनी हो सकती है. ये कृषि-क़ानून नहीं भाजपा का शिकंजा हैं।’’

बहुजन समाज पार्टी सप्रीमो मायावती ने भी शनिवार को ट्वीट किया, ''केन्द्र सरकार को, हाल ही में देश में लागू तीन नए कृषि कानूनों को लेकर आन्दोलित किसानों के साथ हठधर्मी वाला नहीं बल्कि उनके साथ सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाकर उनकी माँगों को स्वीकार करके, उक्त तीनों कानूनों को तत्काल वापस ले लेना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SP-BSP leaders target government over agriculture law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे