योगी ने बजट में 'गौ माता' को ठगा, अखिलेश का तंज- 'जिसकी जैसी समझ, उसका वैसा बजट'

By भाषा | Updated: February 7, 2019 15:44 IST2019-02-07T15:44:16+5:302019-02-07T15:44:16+5:30

सपा के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा पेश की बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- बजट में कुछ भी नया नहीं है, जो था वह भी खो दिया। बजट में किसानों और व्यापारियों के लिये कुछ नहीं है, बेरोजगारी के खात्मे के लिये कुछ नहीं है।

SP Akhilesh Yadav hits out at Yogi adityanath govt 2019-20 Budget | योगी ने बजट में 'गौ माता' को ठगा, अखिलेश का तंज- 'जिसकी जैसी समझ, उसका वैसा बजट'

योगी ने बजट में 'गौ माता' को ठगा, अखिलेश का तंज- 'जिसकी जैसी समझ, उसका वैसा बजट'

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को पेश बजट को 'सबका साथ, सबका विकास' के नाम पर धोखा करार दिया है। अखिलेश ने प्रदेश विधानसभा में वित्त वर्ष 2019—20 के लिये पेश बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए संवाददाताओं से कहा कि इस बजट में ना तो विकास है और ना ही 'विजन'। और ना ही यह सामाजिक न्याय की तरफ जाता दिख रहा है। यह सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के नाम पर सबको धोखा दे रही है।

उन्होंने कहा कि अब तक जनता के सामने इस सरकार के 60 प्रतिशत बजट आ चुके हैं। सरकार चलाने वाले सन्यासी हैं, योगी हैं, वह कम समझेंगे। ‘‘बजट में ना तो राजकोष के लिये और ना ही धर्मकोष के लिये कुछ दिखायी दे रहा है। जैसी जिसकी समझ, वैसा उसका बजट।’’योगी सरकार के बजट के आकलन पर अखिलेश कहते हैं, ‘‘इस बजट को मेरी तरफ से शायद ही कुछ नम्बर मिलें।’’ 

योगी के बजट में कुछ भी नया नहीं

अखिलेश ने कहा कि बजट में कुछ भी नया नहीं है, जो था वह भी खो दिया। बजट में किसानों और व्यापारियों के लिये कुछ नहीं है, बेरोजगारी के खात्मे के लिये कुछ नहीं है। ना ही स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा के लिये कोई बजट है। यह बजट धोखा देने वाला निकला।

उन्होंने दावा किया कि जितना काम सपा सरकार ने अयोध्या, काशी और मथुरा में किया है, उसका आधा बजट भी योगी सरकार नहीं दे पायी है। जो काम सपा सरकार में हुआ, उसे आगे नहीं बढ़ा पायी। अब चुनाव आ गया है तो कुछ बजट दे दिया।

नये मेडिकल कॉलेजों के लिये कोई प्रावधान नहीं है: अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा कि नये मेडिकल कॉलेजों के लिये कोई प्रावधान नहीं है। शिक्षा के लिये कुछ नया नहीं। कोई नया सैनिक स्कूल नहीं खुलने जा रहा है। एक्सप्रेसवे के लिये जो धन दिया गया है, वह ऊंट के मुंह में जीरा है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले साल लखनऊ में हुई इन्वेस्टर्स समिट में सौर ऊर्जा क्षेत्र में सबसे ज्यादा निवेश की बात कही थी लेकिन उसने बजट में इसके लिये धन ही नहीं दिया है। इसके अलावा 'मेक इन इंडिया' भी कैसे बनेगा, जब इसके लिये कोई बजट ही नहीं दिया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी गौमाता को बचाने के लिये बजट भाषण में कई जगह धन के आबंटन की बात कही गयी है लेकिन औसत लगायें तो हर गांव को इसके लिये सिर्फ 42 हजार रुपये मिलेंगे। क्या इतने भर से गौसेवा हो जाएगी? 

Web Title: SP Akhilesh Yadav hits out at Yogi adityanath govt 2019-20 Budget

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे