दक्षिणी रेलवे ने तमिलनाडु में चार हजार मीट्रिक टन से अधिक चिकित्सा ऑक्सीजन पहुंचाई
By भाषा | Updated: June 12, 2021 21:32 IST2021-06-12T21:32:08+5:302021-06-12T21:32:08+5:30

दक्षिणी रेलवे ने तमिलनाडु में चार हजार मीट्रिक टन से अधिक चिकित्सा ऑक्सीजन पहुंचाई
चेन्नई, 12 जून तमिलनाडु को पिछले महीने से चार हजार से अधिक मीट्रिक टन तरल चिकित्स ऑक्सीजन (एलएमओ) 69 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से पहुंचाई गई है।
तमिलनाडु को ऑक्सीजन की पहली आपूर्ति 14 मई को यहां पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से एक एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए की गई थी।
दक्षिण रेलवे ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अब तक, दक्षिण रेलवे ने 69 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से तमिलनाडु के लिए कुल 4,781.22 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति की है।’’
विज्ञप्ति में कहा गया है कि झारखंड, महाराष्ट्र और ओडिशा से क्रमश: तीन ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें आज पहुंचीं।
दक्षिण रेलवे ने कहा कि और ऑक्सीजन ट्रेनों के लिए छत्तीसगढ़ से आने वाली एक और ट्रेन रास्ते में है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।