कर्नाटक में हवाई अड्डे पर 56 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ दक्षिण अफ्रीकी महिला गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 2, 2021 16:01 IST2021-07-02T16:01:48+5:302021-07-02T16:01:48+5:30

South African woman arrested with heroin worth Rs 56 cr at airport in Karnataka | कर्नाटक में हवाई अड्डे पर 56 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ दक्षिण अफ्रीकी महिला गिरफ्तार

कर्नाटक में हवाई अड्डे पर 56 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ दक्षिण अफ्रीकी महिला गिरफ्तार

बेंगलुरु, दो जुलाई दक्षिण अफ्रीका की एक महिला को आठ किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत 56 करोड़ रुपये आंकी गयी है। सीमा शुल्क अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने बताया कि केम्पेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 35 वर्षीय विदेशी नागरिक को 30 जून को पकड़ा गया। डीआरआई ने बयान जारील कर बताया कि यात्री ने सूटकेस के भीतर मादक पदार्थ छिपा कर रखा था।

डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सुबह की उड़ान से बेंगलुरु पहुंचा था। उन्होंने कहा कि हेरोइन को जब्त कर लिया गया है और यात्री को मादक पदार्थ कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: South African woman arrested with heroin worth Rs 56 cr at airport in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे