दलित प्रेमी युगल के मुंह पर कालिख पोत पूरे गांव में घुमाया गया, 15 गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 29, 2021 19:16 IST2021-09-29T19:16:24+5:302021-09-29T19:16:24+5:30

Soot vessel on the mouth of Dalit lover couple was swung across the village, 15 arrested | दलित प्रेमी युगल के मुंह पर कालिख पोत पूरे गांव में घुमाया गया, 15 गिरफ्तार

दलित प्रेमी युगल के मुंह पर कालिख पोत पूरे गांव में घुमाया गया, 15 गिरफ्तार

बस्ती (उत्तर प्रदेश), 29 सितंबर बस्ती जिले में कथित प्रेम प्रसंग को लेकर एक दलित लड़के और लड़की का मुंह काला करके जूते चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाए जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर एससी/एसटी अधिनियम सहित भारतीय दंड संहिता की अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि यह घटना बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में मंगलवार को घटी। प्रेमी युगल को गांव वालों ने पकड़ लिया था, जिसके बाद पंचायत बुलाई गई।

उन्होंने बताया कि पंचायत ने प्रेम करने की सज़ा के तौर पर उनको चप्पल की माला पहनाकर चेहरे पर कालिख पोत कर गांव में घुमाने की सज़ा सुनाई।

सूत्रों ने बताया कि पंचायत के फैसले का गांव के किसी व्यक्ति ने विरोध नहीं किया और नाबालिग प्रेमी जोड़े को गांव में चप्पल की माला पहना कर चेहरे पर कालिख पोत कर घुमाया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि गौर क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने एक किशोरवय लड़के और लड़की पर परस्पर प्रेम प्रसंग का आरोप लगाते हुए उनके मुंह पर कालिख पोत दी और जूते चप्पल की माला पहना कर पूरे गांव में घुमाया।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया 28 सितंबर को थाना गौर में प्रेमी युवक के साथ खेदजनक घटना के सम्बंध में लड़के की मां की तहरीर के आधार पर 13 नामजद एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

उन्होंने बताया कि इस घटना में मामला एससी/एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज होने की वजह से विवेचना क्षेत्राधिकारी हरैया को दी गयी और आज इस सम्बंध में 15 अभियुक्तों की गिरफ्तार किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित पक्ष को सुरक्षा प्रदान की गई है। गांव में पुलिस बल तैनात है। कानून व्यवस्था की किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soot vessel on the mouth of Dalit lover couple was swung across the village, 15 arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे