तमिलनाडु में जल्द ही पांच करोड़ से अधिक लोगों को लग चुका होगा कोविड-19 रोधी टीका: स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Updated: September 25, 2021 22:13 IST2021-09-25T22:13:17+5:302021-09-25T22:13:17+5:30

Soon more than five crore people in Tamil Nadu will have received anti-Covid-19 vaccine: Health Minister | तमिलनाडु में जल्द ही पांच करोड़ से अधिक लोगों को लग चुका होगा कोविड-19 रोधी टीका: स्वास्थ्य मंत्री

तमिलनाडु में जल्द ही पांच करोड़ से अधिक लोगों को लग चुका होगा कोविड-19 रोधी टीका: स्वास्थ्य मंत्री

चेन्नई, 25 सितंबर तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मा. सुब्रमण्यन ने शनिवार को कहा कि स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि जल्द ही राज्य में पांच करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लग जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि 20 हजार शिविरों के जरिये 15 लाख लोगों को टीका लगाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अधिक लोगों को टीका लगाया जाए।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) को लिखे गए एक पत्र और स्वास्थ्य सचिव (जे राधाकृष्णन) के प्रयासों के बाद हमें 29 लाख टीके प्राप्त हुए और हमने 15 लाख लोगों को टीका लगाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अधिक से अधिक मात्रा में लोगों को टीका लगाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।’’

सुब्रमण्यन ने कहा कि अब तक 4.41 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है और इसमें से 24.7 लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें निजी अस्पतालों में टीका लगाया गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह संख्या पांच करोड़ के पार पहुंच जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soon more than five crore people in Tamil Nadu will have received anti-Covid-19 vaccine: Health Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे